मऊ के घोसी तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल और तहसीलदार डॉ. धर्मेंद्र पाण्डेय की उपस्थिति में सेवा निवृत्त अनुसेवक गंगा राम और चपरासी इफ्तिखार का भव्य विदाई समारोह
(एन.आई.टी. ब्यूरो) मऊ : मऊ के घोसी तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल और तहसीलदार डॉ. धर्मेंद्र पाण्डेय की उपस्थिति में सेवा निवृत्त अनुसेवक गंगा राम और चपरासी इफ्तिखार का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह घोसी तहसील के इतिहास में पहली बार इस तरह की भव्य विदाई का आयोजन होने के कारण चर्चा का विषय बना है। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल तहसील परिसर के सभागार में आयोजित इस समारोह में गंगा राम और इस्तेखार का सम्मान किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पांडे ने गंगा राम को पवित्र राम चरित्र मानस भेंट की, जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता शमसाद अहमद ने इस्तेखार को पाक कुरान भेंट कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिवक्ता अनिल मिश्र ने प्रार्थना गीत के माध्यम से आभार व्यक्त किया। एसडीएम ने दिया संदेश
एसडीएम राजेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, “गंगा सेवानिवृत्त नहीं हुए हैं, बल्कि वे हमारे दिलों में बसते हैं।” उन्होंने गंगा और इस्तेखार के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि नौकरी में व्यक्ति सेवानिवृत्त होता है, लेकिन समाज और परिवार में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन हमेशा करता है। इस दौरान तहसीलदार डॉ धर्मेंद्र पांडे, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, अमरनाथ यादव, एसएचओ घोसी राजकुमार सिंह, नपा अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, कानूनगो चंद्रशेखर सिंह, रामेंद्र पाण्डेय, बाल गोविंद, लेखपाल संघ अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, विवेक सिंह, रितेश सिंह, पंकज चौहान, शैलेंद्र चौहान, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तारिक जफर आज़मी, मंत्री जय प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री बृजेश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता शमसाद अहमद, जनार्दन यादव, दिनेश राय,राजेन्द्र यादव, ब्रम्हदेव उपाध्याय , आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply