(एन.आई.टी. ब्यूरो), गोरखपुर
अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 20 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोण्डा को निगरानी के दौरान गाड़ी सं0 13019 में 12 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़के को चाइल्ड लाइन, गोण्डा को सुपुर्द किया गया। 20 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट को निगरानी के दौरान गाड़ी सं0 12562 में 04 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। उक्त नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन, बलिया को सुपुर्द किया गया। 20 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर सिटी द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 02 पर एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर महिला यात्रियों की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया गया जिसके पश्चात महिला ने 01 पुत्री को जन्म दिया। उक्त महिला को एम्बुलेन्स द्वारा महिला चिकित्सालय, गाजीपुर भेजवाया गया। 19 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ जं0 को निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन के यात्री हाल में 12 वर्ष का लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़के को चाइल्ड लाइन, लखनऊ जं0 को सुपुर्द किया गया। 19 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीतापुर व चाइल्ड लाइन, सीतापुर के साथ विशेष अभियान में रेलवे स्टेशन सीतापुर के विभिन्न गाड़ियों में भीख मांगते 10 बच्चे, बच्चियां पायी गयी, जिनको चाइल्ड लाइन, सीतापुर को सुपुर्द किया गया। 19 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोण्डा व रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट द्वारा गाड़ी सं0 11061 में 16 वर्ष एवं 17 वर्ष की लड़कियाँ एवं 23-23 वर्ष के 02 लड़को साथ में मिलने पर उनको राजकीय रेल पुलिस, छपरा को सुपुर्द किया गया। 18 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर को निगरानी के दौरान प्लटेफार्म सं0 7 पर 08 वर्ष की बच्ची लावारिस हालत में मिली जिसे चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 18 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोण्डा को गाड़ी सं0 19038 में 30 वर्ष का विक्षिप्त पुरूष लावारिस हालत में मिला। 19 जुलाई 2025 को उनके परिजन के पोस्ट पर उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 18 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान, टास्क टीम वाराणसी मण्डल एवं राजकीय रेलवे पुलिस/सीवान द्वारा एक शातिर पुरूष अपराधी को यात्री से चोरी किये गये मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। 18 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान, टास्क टीम वाराणसी एवं राजकीय रेलवे पुलिस, सीवान द्वारा 01 शातिर पुरूष अपराधी को स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 01 से महिला यात्री से चोरी किये हुए पर्स एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। 20 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर व राजकीय रेल पुलिस गोरखपुर द्वारा स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया के गेट नं0 01 के पास 04 शातिर पुरूष अपराधी यात्रियों से चोरी किये हुए 08 अद्द एंड्राइड मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत 2,00,000/- आंकी गयी।