कुम्हरावां में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, में देश-विदेश के ख्यातिनाम कवियों की प्रस्तुति

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ। मंगलवार 29 अक्टूबर की रात लखनऊ में स्थित कुम्हरावां गांव में नहर मार्ग पर स्थित श्री सूर्य नारायणी कात्यायनी नवदुर्गे देवस्थली पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश और विदेश से आए प्रतिष्ठित कवि अपनी कविताओं और शायरी से जनसमूह को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाने के लिए अमेरिका से प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर विन्धेश्वरी अग्रवाल, नार्वे से मशहूर शायर डॉक्टर सुरेन्द्र चंद्र शुक्ला इस महफ़िल का हिस्सा बनेंगे। वहीं जम्मू कश्मीर से डॉ. राजेन्द्र मिश्रा जबकि उत्तर प्रदेश के प्रमुख कवियों में श्याम त्रिवेदी (हरदोई), डॉ. नीरज पाण्डेय (रायबरेली), डॉ. राजेन्द्र मिश्रा (यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू), विकास सिंह बौखल (बाराबंकी), डॉ. संजीव शुक्ला और चेतराम (लखनऊ), नंदलाल शर्मा (प्रतापगढ़), सौरभ पाण्डेय (लखनऊ), और डॉ. मनोज कुमार मनोज (मेरठ) इस कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस विशेष आयोजन में फारुख सरल की दिल छू लेने वाली शायरी, राधेश्याम भारती की हास्य रचनाएं और डॉ. सुफला त्रिपाठी की मधुर कविताएं भी श्रोताओं का ध्यान आकर्शित करेंगी। कार्यक्रम के आयोजक राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर साहित्य के विभिन्न रंगों और भारत की विविधता को शब्दों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए ये ख्यातिनाम कवि अपने अनोखे अंदाज और शब्दों से समां बांध देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *