(एन.आई.टी. ब्यूरो), वाराणसी
मुख्यमंत्री योगी आज काशी दौरे पर हैं। उन्होंने हवाई निरीक्षण किया है। इसके बाद वे बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन के साथ ही शिवभक्तों के लिए की गईं तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को काशी दौरे पर आए। यहां भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी ने हवाई निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कुछ निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अफसरों के साथ बैठक की।सीएम शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। सावन में कांवड़ियों, शिवभक्तों के लिए की गईं तैयारियों को देखेंगे। वह सारनाथ केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में भी जा सकते हैं।
कल इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
इसके अलावा शुक्रवार को वसंता कॉलेज में बिरसा मुंडा और जनजातीय समूह से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जेल रोड पर बने संगीत पथ का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शन के बाद शिवभक्तों के दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और उसके बाद वह किसी एक निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक करेंगे।