(एन.आई.टी. ब्यूरो), वाराणसी
बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एयर इंडिया के एक यात्री के सामान से एलएमजी (लाइट मशीन गन) का बट बरामद हुआ।जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ निवासी अंकित कुमार राय एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2462 से मुंबई होते हुए अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ जवानों को उनके सामान में एलएमजी का बट मिला। यात्री को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई और आगे की कार्रवाई के लिए फूलपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार का यह हिस्सा एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे की मंशा क्या थी। एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि यात्री से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को बड़ी सुरक्षा चूक मानते हुए सतर्क हो गई हैं।