(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ ने आज गर्व के साथ अपने एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र, श्री सुधांश वर्मा का स्वागत किया। श्री वर्मा पिछले 25 वर्षों से आयरलैंड में बसे हुए एक एनआरआई हैं। वे अपने विद्यालय लौटे ताकि वर्तमान कैडेटों से जुड़ सकें, उन्हें प्रेरित कर सकें और अपने जीवन यात्रा के अनुभव साझा कर सकें।1986–1992 बैच के सदस्य रहे श्री वर्मा ने कक्षा 7 से 12 तक की पढ़ाई इस प्रतिष्ठित संस्थान में की थी। उनके दौरे का मुख्य आकर्षण “थिंक बिग” विषय पर दिया गया उनका प्रेरणात्मक भाषण रहा, जिसने सभी कैडेटों में बड़े सपने देखने और जीवन में उद्देश्य की भावना जगाई।
श्री वर्मा के साथ उनके कुछ साथी पूर्व छात्र (यूपीसेनियन्स) भी उपस्थित रहे — श्री वी.पी. मिश्रा, श्री चंद्र शेखर, श्री भरत सिंह, और श्री सतेंद्र उत्तम। इन सभी ने मिलकर अपने पुराने दिनों की यादें ताज़ा कीं और विद्यालय के वर्तमान व पूर्व छात्रों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ किया।अपने दौरे के दौरान श्री वर्मा ने अपने कुछ पूर्व शिक्षकों — श्री आर.पी. शुक्ला, श्री निगम, और श्रीमती विनीता से भी मुलाकात की और उनके जीवन पर पड़े सकारात्मक प्रभाव के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री सुधांश वर्मा एक सीरियल उद्यमी, सामुदायिक नेता, और आध्यात्मिक साधक हैं। वे आयरलैंड में सफल भारतीय किराना और खाद्य सुपरमार्केट चेन “Mini India” के संस्थापक और सीईओ हैं। इसके अलावा वे पीस कमिश्नर, पुजारी, ध्यान गुरु और एक सम्मानित सामाजिक योगदानकर्ता भी हैं।उनकी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि UPSAINIAN (पूर्व छात्रों की संस्था) की स्थापना में उनकी भूमिका रही है। उन्होंने इसके संविधान का प्रारूप तैयार किया, संस्था को पंजीकृत कराया और पूर्व छात्रों को विद्यालय व उसके स्नातकों की सेवा के लिए संगठित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री वर्मा ने अपने जीवन की सफलता का श्रेय दो प्रमुख शक्तियों को दिया — अपने दिव्य गुरु पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य (गायत्री परिवार) को, और अपने alma mater कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ को।यह दौरा पूरे विद्यालय समुदाय के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण रहा, जिसने एक बार फिर इस संस्था की नेतृत्व निर्माण और विश्व के लिए परिवर्तनकारी व्यक्तित्व तैयार करने की विरासत को सिद्ध किया।
एनआरआई पूर्व छात्र सुधांश वर्मा का यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ दौरा – “थिंक बिग” विषय पर दिया प्रेरणादायक संबोधन
