उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षाबंधन पर देश व प्रदेशवासियों को दी बधाई व शुभकामनायें

लखनऊ: 08 अगस्त, 2025 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश विधान परिषद मे नेता सदन, श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाई-बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्वास एवं समर्पण के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
  अपने शुभकामना सन्देश में श्री मौर्य ने कहा है कि है कि यह पावन  व पुनीत पर्व सभी के जीवन में प्रेम, सद्भाव, समृद्धि और सौहार्द की वृद्धि करें।
उप मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना सन्देश मे कहा है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व भारतीय संस्कृति की उस अद्भुत परंपरा का उत्सव है, जो स्नेह, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन को दर्शाता है। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते की गरिमा, और परिवार व समाज में आपसी स्नेह और सम्मान को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम नारी सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहें। उन्होने कहा है कि आइए! रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर समाज में समरसता, एकता और भाईचारे को और मजबूत बनाएं तथा देश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को दोहराएं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *