उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में “प्री- बजट चर्चा “का हुआ आयोजन

12,जनवरी ,रविवार, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में “प्री -बजट चर्चा” का आयोजन हुआ
“प्री -बजट चर्चा” में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी ,चार्टर्ड एकाउंटेंट, उद्योगपति ,एवं कर विशेषज्ञ मौजूद रहे
प्री बजट चर्चा में उठे।सभी विषयों का संकलन कर केंद्रीय वित्तमंत्री को संगठन द्वारा
ई मेल के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया व्यापारियों ने चर्चा कर आयकर व्यवस्था में आ रहीं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा तथा सरलीकरण का विषय प्रमुखता से उठाया गया तथा देश में ई कॉमर्स का प्रचलन बढ़ने के कारण रिटेल सेक्टर के व्यापार में आ रही गिरावट एवं व्यापारियों को आ रही समस्याओं पर भी चिंतन किया गया तथा देश में तुंरत “ई कॉमर्स पॉलिसी “बनाए जाने की मांग पर जोर दिया गया तथा रिटेल ट्रेड पॉलिसी की भी आवश्यकता पर चर्चा की गई तथा रीटेल ट्रेड पॉलिसी की भी माँग की गयी

“प्री बजट चर्चा “के मुख्य बिंदु, एवं व्यापारियों की माँगें:-

  1. आयकर की नई योजना के अंतर्गत।
    हाउसिंग लोन के ब्याज का लाभ नहीं मिलता है, पुरानी योजना की तरह आयकर की नई योजना में भी दोलाख रुपये के ब्याज का लाभ मिलना चाहिए
  2. नेशनल फेसलेस स्कीम में जिन आयकरदाता का विवादित आयकर पचास लाख से कम हो उनके केस, उन्हीं के न्यायिक क्षेत्र में होने चाहिए तथा उन्हें व्यक्तिगत उपस्थिति की सुनवाई का अवसर मिलना चाहिए
  3. नेशनल फेसलेस स्कीम में सभी आयकर दाताओं को पर्सनल फिजिकल एपीयरेंस का अवसर मिलना चाहिए ताकि सर्वर, भाषा की समस्याओं एवं व्यावहारिक तौर पर केस को समझा जा सके।
    फेसलेस योजना के अंतर्गत लेखा पुस्तकें पूरी तरह प्रस्तुत नहीं हो पातीं। क्योंकि 10 MB से ऊपर की फाइल लोड नहीं हो पाती और आयकर दाताओं को पूरा विवरण सम्बंधित तक नहीं पहुंच पाता है
  4. एल एल पी और पार्टनरशिप फर्म पर वर्तमान में 30% की दर है। इसे कॉरपोरेट टैक्स के बराबर 22% किया जाना चाहिए
  5. वर्तमान में सेस की दर 3% प्रतिशत है। जो बहुत अधिक है इसे 1% होना चाहिए
  6. आयकर की धारा 44 एडी में की वर्तमान में लिमिट अभी 2 करोड़ है इसे 5 करोड़ की जाए तथा वर्तमान में 6% और 8% का स्लैब है। इसे 4% प्रतिशत किया जाए
  7. शेयर और म्यूचुअल फंड पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन परअभी केवल एक लाख की छूट है।इसे बढ़ाकर पांच लाख किया जाए
  8. टीडीएस के अधिकतम स्लैब 3 किए जाएँ तथा लेट फीस को भी कम किया जाए
  9. आयकर दाताओं को जमा किए गए कर के अनुपात में/ कम से कम दस लाख रुपए तक जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा दिया जाए
  10. एम एस एम ई लोन को और अधिक सरलीकृत किया जाए, व्यापारियों को आसानी से नहीं मिल रहा है
  11. जमा प्रवृति को बढ़ाने के लिये बचत खाते में ब्याज दर बढ़ाई जाए12. कॉमर्शियल लोन की दरें घटाई जाये
  12. आयकर के स्लैब में 15 लाख तक की स्पष्ट छूट हो जिससे लोगों की क्रय क्षमता बढ़े तथा प्रत्येक टैक्स स्लैब मे बड़ा अंतर रखा जाए, 50 लाख से ऊपर की इनकम पर ही 30% परसेंट का स्लैब प्रभावी हो
  13. बजट ऐसा हो जो आम आदमी की समझ में आए
  14. जिस प्रकार से सेलेरी के हेड में नौकरी पेशा लोगों को 50,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन दिया जाता है उसी तरह जिन व्यापारियों का टर्नओवर 5 करोड़ है उन्हें भी स्टैंडर्ड डिडक्शन के सामान अतिरिक्त कटौती मिलनी चाहिए
  15. रीटेल ट्रेड पॉलिसी एवं ई कॉमर्स पॉलिसी की तुरंत घोषणा की जाए “प्री- बजट चर्चा” में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाथ त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो.अफजल, सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, लखनऊ के अध्यक्ष। सूरशेन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, चार्टर्ड एकाउंटेंट शालिनी रॉय, टेक्स एवं बिजनेस एक्सपर्ट सचिन अग्रवाल ,आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह , नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन,
    नगर उपाध्यक्ष विजय साई कपूर, उद्योगपति सतीश के चड्ढा, उद्योगपति संजय कुमार गुप्ता, नगर महामंत्री मोहित कपूर ,नगर महामंत्री राजीव शुक्ला मौजूद रहे
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *