उत्तरप्रदेश के प्रवीण ने योगासन में स्वर्ण पदक जीता

आर्टिस्टिक योगासन एकल पुरुष वर्ग के लिए फाइनल मुकाबला

38th नेशनल गेम्स योगासन चैंपियनशिप

लखनऊ। 38th नेशनल गेम्स योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के आर्टिस्टिक योगासन एकल पुरुष वर्ग के लिए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के प्रवीण ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि महाराष्ट्र ने रजत पदक व छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी प्रवीण कुमार पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 118.91 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। महाराष्ट्र के रूपेश मोगलाली संगे 117.88 के स्कोर के साथ उपविजेता बनें और अपने स्टेट के लिए रजत पदक जीता। गत शनिवार को आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट के फाइनल में अपने जोड़ीदार प्रभाकर सिंह के साथ गोल्ड मेडल झटकने वाले प्रकाश कुमार साहू का सिंगल इवेंट में भी दबदबा बरकरार रहा। उन्होंने 117.25 स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
भानुप्रकाश पाठक स्वर्गीय माता श्रीमती गायत्री देवी के सुपुत्र प्रवीण कुमार पाठक पुत्र जो की रसूलगढ़ पहासू जिला बुलंदशहर के निवासी हैं। उन्होंने 16 खिलाड़ियो के बीच संघर्ष कर स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश को दिलाया । प्रवीण पिछले 8 वर्षों से योग कर रहे हैं और योग में एम एस सी योगा साइंस किया हुआ हैं। वह खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स मे भी काफ़ी मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *