(एन.आई.टी. ब्यूरो), अयोध्या
अयोध्या,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर स्थित तपस्या शूटिंग स्पोर्ट्स हाई परफॉरमेंस सेंटर का उद्घाटन किया गया। 4 दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप शुरू हुई,अलग अलग प्रांतों से उत्तर भारत के निशानेबाज इसमें भाग लेंगे। श्री दीपक दुबे भारतीय टीम राइफल कोच-सीनियर्स, आईएसएसएफ इंटरनेशनल जज और जूरी/ संस्थापक तपस्या शूटिंग रेंज देश भर में/इंडोनेशिया में जिसकी शाखाएँ हैं ने इस शूटिंग रेंज की शुरुआत की, ।उन्हें शूटिंग का 30 साल का अनुभव है । तप स्पोर्ट्स के संस्थापक और पार्टनर विपिन मदान के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री शकुन भुगरा वर्तमान में एनएस-आईएनएस साई पटियाला में ट्रेनिंग कोच हैं और तीस साल से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ी रहीं विशिष्ट अतिथि ऋतु सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ साथ शूटिंग प्रतियोगिता में भी ख्याति अर्जित करने के लिए सम्मानित किया गया।

उन्हें नैशनल टीम कोच श्री दीपक दुबे और सुश्री शकुन द्वारा मोमेंटो शॉल बुके शूटिंग जर्सी और जैकेट एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुश्री ऋतु ने शूटिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। विशेष अतिथि पैरा इंटरनेशनल राइफल शूटर सिमरन शर्मा भी मौजूद थीं, जिन्होंने 20 से अधिक राष्ट्रीय पदक जीते हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेलों, शूटिंग को गरीब बच्चों तक भी ले जाने के लिए प्रेरित किया । श्री दीपक ने बताया कि नारी शक्ति को सम्मान देने हेतु यह विशेष कार्य क्रम महिला दिवस पर ही रखा गया इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश के छुपे हुए हुनरमंद खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। खेलेंगे हम तो जीतेगा इंडिया। आरटीओ ऋतु सिंह ने कहा कि देश के जाने माने कोच और खिलाड़ियों के बीच यह सम्मान बहुत गौरव का पल है। उचित प्रशिक्षण और सपोर्ट से युवा वर्ग देश का नाम ऑलंपिक और एशियन आदि खेलों में ऊँचा करेंगे ।शूटिंग मानसिक बल और एकाग्रता का प्रतीक है जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता से मिली। इस अवसर पर कई सौ जाने माने खिलाडी कोच श्री अमनदीप नितिन शर्मा श्री राजेन्द्र , अजय सिंह अयोध्या एव विशिष्ट जन बच्चे युवा मौजूद थे
