ईमानदार और शिक्षित समाजसेवियों को मंच देने की पहल — लखनऊ में हुई विशेष बैठक

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ, 6 अगस्त:PECT कार्यालय, 114 इंसाफ नगर, पानीगांव, इंदिरा नगर लखनऊ में आज पुराने PSPL साथियों की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक का आयोजन जनाब मोहम्मद जर्रार हुसैन के आह्वान पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनाब मुर्तज़ा अली ने की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में ईमानदार, शिक्षित, और दीनी सोच रखने वाले लोगों को एक सशक्त मंच प्रदान किया जाएगा। संस्था का उद्देश्य ऐसे लोगों को आगे लाना है, जो सच्चे मन से समाज की सेवा करना चाहते हैं।बैठक में शामिल प्रमुख व्यक्तित्वों में जनाब आमिर ख़ालिद ख़ान, रवि कुमार अजय, यासिर हयात, मोहम्मद सईक सिद्दीकी, सैय्यद साबिर, मोहम्मद ताज, शोएब चौधरी, मुमताज़ राईनी, रब्बानी, पीसी कुरील, और सुभाष गौतम आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर एक चार सदस्यीय चयन समिति का गठन भी किया गया है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 30 सक्रिय एवं योग्य प्रतिनिधियों का चयन करेगी।
चयन समिति के सदस्य श्री आमिर ख़ालिद ख़ान ,श्री मोहम्मद ज़र्रार, श्री यासिर हयात , श्री रवि कुमार संस्था में जुड़ने के इच्छुक लोग निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 9984907988, 9452560342, 8795837676, 991820032

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *