इंडिया लहराएगा हुनर का परचम टैलेंट शो में बच्चों व युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

लखीमपुर खीरी। बच्चों एवं युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर उन्हें उनकी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जेपी एस स्टार 11 एवं इम्पल्स सिने इंटरटेनमेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में लखीमपुर खीरी के आनंद टॉकीज में आयोजित इंडिया लहराएगा हुनर का परचम टैलेंट शो में बच्चों व युवाओं ने दिखाई प्रतिभा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता प्रदेश महामंत्री, एम एल सी लखीमपुर- खीरी, विशिष्ट अतिथि उमा शंकर मिश्रा एवं फिल्म निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में उदीयमान और प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीतापुर और गोला के कलाकारों ने गायन और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। सीतापुर के कलाकारों का प्रतिनिधित्व अभय श्रीवास्तव, गोला के कलाकारों का प्रतिनिधित्व राम राठौर और गायत्री सिंह ने किया। लखीमपुर के स्टार गाॅट टैलेंट टीम ने लखीमपुर खीरी के कलाकारों का संयोजन कर इस कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए। श्याम जी के शेखर म्युजिकल ग्रुप ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कलाकारों को टैलेंट आइकन अवार्ड 2024 से नवाजा गया। लखनऊ से आए तरुण लखनवी ने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, अजय भट्ट, अंशुमन श्रीवास्तव, राजेश दीक्षित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन अरविंद सक्सेना और संचालन फलक अली ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *