(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
दिनांक 04.12.2024 को अनुसंधान भवन के न्यू कान्फ्रेन्स हाल में श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक /आरडीएसओ की अध्यक्षता मे क्लास थ्री स्टाफ एसोसिएशन(सीटीएसए) तथा जूनियर सबऑर्डिनेट स्टाफ एसोसिएशन(जेएसएसए) के साथ कार्यालय परिषद परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस मिटिंग मे श्री अमर नाथ दूबे, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कार्मिक निदेशालय द्वारा किये गये कार्यो के बारे मे जानकारी प्रदान की । इस मिटिंग के दौरान महासचिव के पद हेतु श्री महेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/एम एण्ड सी तथा संयुक्त सचिव के पद हेतु श्री अभिलाष यादव, हेल्पर/टीएमएम को चुना गया। अपने सम्बोधन मे महानिदेशक महोदय ने नवनिर्वाचित सदस्यो को बधाई दी । साथ ही उन्होंने आर.डी.एस.ओ के विभिन्न अनुभागों द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यो की सराहना की एवं साथ ही अपने कार्यो को और अधिक जिम्मेदारी तथा मानवतावादी दृष्टि कोण के साथ किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक रेल कर्मचारी अपने कार्यो के माध्यम से न केवल संगठन की बल्कि देश की उन्नति में भी सकारात्मक योगदान करता है। इस बैठक में कार्यकारी निदेशक/वित्त, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,सीटीएसए तथा जेएसएसए के पदाधिकारी एवं निदेशालय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
आर.डी.एस.ओ में क्लास थ्री तथा जूनियर सबऑर्डिनेट स्टाफ एसोसिएशन के साथ परिचयात्मक बैठक
