(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिनांक 30.09.2025 तक NPS से UPS में जाने का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत आरडीएसओ लखनऊ के NPS से संबंधित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर NPS और UPS की तुलनात्मक जानकारी प्रदान की गई।
इस संबंध में विभिन्न सेमिनार एवं वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें UTI पेंशन फण्ड के श्री अंकित दीक्षित/ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री ऋषभ त्रिपाठी/मैनेजर एवं श्री शिवम मिश्रा/मैनेजर ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की UPS से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया। आरडीएसओ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिनांक 25.09.2025 को इस विषय से सम्बंधित 9वें सेमिनार का आयोजन किया गया।