एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
आरडीएसओ अस्पताल में 10 फरवरी, 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया, जिसका विषय था “एसटीएच को खत्म करें, बच्चों के स्वस्थ भविष्य में निवेश करें”l
इस पहल का उद्देश्य 1 से 19 वर्ष की आयु के सभी प्री-स्कूल और स्कूली बच्चों को कृमि मुक्त करना है। अनुमान के अनुसार, भारत में 1-14 वर्ष की आयु के लगभग 230 मिलियन बच्चे कृमि संक्रमण से प्रभावित हैं।
बच्चों में कुपोषण, एनीमिया और बिगड़े हुए मानसिक और शारीरिक विकास को कम करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पहल महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाना भी है।
इस कार्यक्रम में, सीनियर डीएमओ, डॉ. मेराज अहमद ने लोगों को कृमि संक्रमण के तरीकों, लक्षणों, जटिलताओं और उपचार विकल्पों के बारे में शिक्षित किया। पीसीएमओ, डॉ. कमल किशोर ने कृमि मुक्ति के लाभ, महत्व और आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में एसीएमएस डॉ. ज्योत्सना, सीनियर डीएमओ डॉ. अनुज कुमार सिंह, एडीएमओ डॉ. मृदुल शुक्ला और निदेशक/स्टोर/मेडिकल, श्री अनिल कुमार सोनी, आरडीएसओ अस्पताल के कर्मचारी, मरीज और उनके रिश्तेदार उपस्थित थे।
