(एन.आई.टी. ब्यूरो) गोविन्द प्रजापति लखनऊ
आरडीएसओ में दिनांक 16/12/2024 को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें पेंशनभोगियों की शिकायतों को सुनकर उनका तुरंत समाधान किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित को सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करना है।
कार्यक्रम में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी/आरडीएसओ श्री अमरनाथ दुबे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने पेंशनभोगियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। उपस्थित पेंशनर्स की अधिकतर समस्यायें बैंक से सम्बंधित थी. इस सम्बंध में समाधान हेतु उन्हे आवश्यक जानकारी दी गयी।
इस आयोजन के द्वारा आरडीएसओ सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति सम्मान और समर्पण को दर्शाता है।
आरडीएसओ में पेंशन अदालत का आयोजन एवं पेंशनभोगियों की शिकायतों का समाधान
