(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ ( गोविन्द प्रजापति )
आरडीएसओ अस्पताल मे वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस वीक मनाया गया । कार्यक्रम मे डॉ. मृदुल शुक्ला ने एंटीमाइक्रोबियल ड्रग्स (एंटीबायोटिक) के रेजिस्टेंस एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया एवं यह बताया कि कैसे पैरासाइट्स एवं माइक्रोब्स जेनेटिक म्यूटेशन के कारण समय के साथ बदलते रहते हैँ Iडॉ. कमल किशोर, पीसीएमओ ने ड्रग्स रेजिस्टेंस से बचने के लिए यह सुझाव दिया कि बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के कोई दवा नहीं खानी चाहिए एवं अगर डॉक्टर कोई भी दवा प्रेस्क्राइब करे तो उस दवा का पूरा कोर्स लेना चाहिए । इस तरह एंटीबायोटिक के रेजिस्टेंस से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ. ज्योत्सना, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सुरजीत प्रताप सिंह एवं डॉ. पंकज श्रीवास्तव भी मौजूद रहे ।
