(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
आरडीएसओ में दिनांक 13.08.2025 को ‘नशामुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशामुक्त जीवन जीने तथा समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।
मुख्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रशासनिक भवन में संपन्न हुआ, जहां श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक, आरडीएसओ ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्त समाज के महत्व, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों तथा इसके उन्मूलन हेतु आवश्यक कदमों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंतर्गत, अधिकारियों एवं कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने तथा उन्हें नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आरडीएसओ ऑडिटोरियम में ‘नशा उन्मूलन’ विषय पर आधारित एक प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
