
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ :
आरडीएसओ के 02 अधिकारी एवं 01 कर्मचारी अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्त हुए । श्री ए.एम्. रिज़वी, अपर महानिदेशक/आरडीएसओ ने दिनांक 30.10.2024 को आरडीएसओ के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक विशेष विदाई समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारी को बधाई दी । प्रशासन द्वारा यह भी सूचित किया गया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारी के संबंधित खाते में अंतिम कार्य दिवस पर भुगतान के लिए कुल सेवानिवृत्ति लाभों की स्वीकृति एवं निर्धारण का कार्य कर दिया गया है । सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारी ने आरडीएसओ प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद दिया । इस समारोह में श्री अमर नाथ दुबे/पीसीपीओ, कार्मिक विभाग के अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे ।