(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
आरडीएसओ अस्पताल में आज प्रातः 9:00 बजे से डॉ. सतीश कुमार/ए.डी.एम.ओ. द्वारा ए.आई. आधारित नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन डॉ. कमल किशोर/पी.सी.एम.ओ. के नेतृत्व में किया गया। शिविर में कुल 63 लाभार्थियों ने जांच कराई। शिविर के दौरान डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा, डिस्क सस्पेक्ट, मैक्यूलर होल आदि बीमारियों का निदान किया गया तथा उचित परामर्श दिया गया।

