आजमगढ़: एंटी करप्शन टीम रंगे हाथ घूस लेते लेखपाल को दबोचा ,मुकदमा दर्ज

(एन.आई.टी. ब्यूरो), आजमगढ़
आजमगढ़:निजामाबाद में लेखपाल रंगे हाथों घूस लेते दबोचा गया। बताया जा रहा है कि पैमाइश की रिपोर्ट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपये ले रहा था इसी दौरान पकड़ लिया गया। पकड़ा गया लेखपाल अंबेडकर नगर का निवासी बताया जा रहा है और रानी की सराय थाने में टीम ने पकड़े गए घुसखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।निजामबाद तहसील क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को तहबरपुर के आगे पेट्रोल पंप से लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। उसके विरुद्ध रानी की सराय थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में खलबली मची रही। आरोपी लेखपाल को जल्द ही निलंबित किए जाने की बात कही गई है।जानकारी मुताबिक निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सोढ़री गांव निवासी सत्यम राय ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि अपनी जमीन की पैमाइस की रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल राम दयाल त्रिपाठी 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई। टीम ने अंबेडकरनगर जनपद के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी आरोपी लेखपाल राम दयाल त्रिपाठी को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया आरोपी लेखपाल हल्का सोढ़री तहसील निजामबाद में तैनात है। वर्तमान में वह बिजौरा कालोनी बैंक आफ बड़ौदा के पीछे सुशील सिंह के मकान में किराए पर रहता है। ट्रैप टीम प्रभारी अपनी टीम व दो लोक सेवक के समक्ष गिरफ्तार कर रिश्वती नोट बरामद किए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश द्विवेदी, निरीक्षक हरिवंश कुमार शुक्ला, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, निरीक्षक आनंद कुमार वर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार, ओमकार सिंह व विकास कुमार जायसवाल सहित आदि उपस्थित थे।


0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *