अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ओमैक्स और बी टुगेदर की अनोखी पहल: “शी बिल्ड्स, शी बिलॉन्ग्स”

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ

लखनऊ, 6 मार्च 2025, हर महिला की आंखों में एक सपना होता है, अपना एक घर, जहां वह खुद को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त महसूस कर सके। एक ऐसा घर, जो सिर्फ ईंट और सीमेंट से नहीं, बल्कि उसके आत्मविश्वास और मेहनत से बना हो। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, इसी सपने को हकीकत में बदलने के लिए ओमैक्स और बी टुगेदर ने “शी बिल्ड्स, शी बिलॉन्ग्स” नामक एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को संपत्ति का स्वामित्व दिलाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत, बेसिक सेलिंग प्राइस (बीएसपी) पर 1% की अतिरिक्त छूट (अधिकतम ₹1 लाख तक) प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, संपत्ति के हस्तांतरण पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, जिससे महिलाओं के लिए यह प्रक्रिया अधिक सरल और सुलभ हो जाएगी। इसके साथ ही, रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ जमा करने पर ₹15,000 का गिफ्ट वाउचर भी दिया जाएगा, जिससे महिलाओं को अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सके। ओमैक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मोहित गोयल ने इस पहल के बारे में बताते हुए कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों और उनके सशक्तिकरण का जश्न मनाने का दिन है। हम चाहते हैं कि महिलाएं केवल घर की जिम्मेदारियाँ ही न संभालें, बल्कि अपने नाम पर संपत्ति खरीदकर आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनें। ओमैक्स ग्रुप की ‘शी बिल्ड्स, शी बिलॉन्ग्स’ पहल के माध्यम से हम महिलाओं को उनके इस सफर में सहयोग देना चाहते हैं, ताकि वे एक सुरक्षित और मजबूत भविष्य की नींव रख सकें।” यह विशेष योजना 8 मार्च 2025 तक ही मान्य है। अब समय है अपने सपनों को हकीकत में बदलने का, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ओमैक्स और बी टुगेदर के साथ अपने सपने के घर का मालिकाना हक प्राप्त करें और आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाएं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *