(एन.आई.टी. ब्यूरो), प्रयागराज
अमेरिका, लंदन, स्पेन, कनाडा, फ्रांस, पुर्तगाल, ब्राजील, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इटली, श्रीलंका, मलयेशिया, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका व पाकिस्तान सहित बीस देशों के हजारों नागरिकों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो हर रोज विदेशों से अलग-अलग समूह आ रहा है। महाकुंभ में सनातन को ठीक से जानने एवं समझने के लिए दुनिया भर के बीस देशों के तकरीबन दो लाख श्रद्धालुओं के गंगा में स्नान करने का दावा मेला प्रशासन ने किया है। मेला प्रशासन की मानें तो अभी तक तकरीबन दस हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके है। हजारों की संख्या में महाकुंभ के अलग- अलग पंडालों में विदेशी धुनी जमाए हुए है। अमेरिका, लंदन, स्पेन, कनाडा, फ्रांस, पुर्तगाल, ब्राजील, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इटली, श्रीलंका, मलयेशिया, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका व पाकिस्तान सहित बीस देशों के हजारों नागरिकों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो हर रोज विदेशों से अलग-अलग समूह आ रहा है। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि विदेशियों की संख्या का स्पष्ट तौर पर कोई डाटा नहीं है। लेकिन, महाकुंभ में शामिल होने के लिए लाखों पर्यटकों के आने का अनुमान है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो अभी तक हजारों की संख्या में विदेश से आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं। सैकड़ों विदेशी अखाड़ों व टेंट सिटी में ठहरे भी है। इनकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
परमार्थ निकेतन में आएंगे 200 से अधिक विदेशी
महाकुंभ में परमार्थ निकेतन में विदेशी कल्पवास करने आने लगे हैं। 200 के करीब विदेशियों के आने की संभावना है। जो आ गए हैं उनकी दिनचर्या गंगा स्नान के साथ शुरू होगी। वह न केवल ध्यान लगाएंगे बल्कि यज्ञ, हवन, योग, ध्यान व गंगा आरती का भी आनंद लेंगे। यहां 52 कमरे व 48 टेंट सिटी का इंतजाम इनके लिए किया गया है। जो आ गए हैं वह गंगा स्नान के साथ सुबह-शाम कथा का भी आनंद ले रहे हैं।
महाकुंभ मेले में तकरीबन बीस देशों के दो लाख विदेशी श्रद्धालुओं के गंगा में स्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी तक जो पुलिस, खुफिया एजेंसियाें, पर्यटन, एयरपोर्ट और विभिन्न माध्यमों से इनपुट प्राप्त हुआ है उसके अनुसार तकरीबन दस हजार विदेशी श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।
