मऊ के शाहपुर ग्राम सभा में धूमधाम से मना महापर्व, छठ व्रतियों ने अर्पित किया अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर, कुछ तस्वीरें

(एन.आई.टी. ब्यूरो) मऊ : मऊ के शाहपुर ग्राम सभा में गुरुवार को छठ महापर्व को बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। राज्य के दिल्ली, लखनऊ , वाराणसी, मऊ, मे और पूर्णिया में श्रद्धालुओं ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं। लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन शेखपुरा जिले के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखा गया। संध्या समय, छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हुए अपने परिवार की सुख-शांति और मनोकामना पूर्ति की कामना की। इस दौरान छठी मैया के पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरुवार की शाम को व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना की और खरना के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत की। पर्व के चौथे और अंतिम दिन, शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हो जाएगा। इसके बाद वे अन्न-जल ग्रहण कर ‘पारण’ करेंगे। लखनऊ, वाराणसी, मऊ,दिल्ली, और आजमगढ़ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब , तथा मऊ के शाहपुर ग्राम सभा में छठी घाट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखा गया। यहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर छठी मैया के गीत गूंजते रहे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, जिसमें पुलिस और की टीमों को तैनात किया गया था। पूर्णिया जिले के विभिन्न छठ घाटों, जैसे छठ कुसम्हा वाली बड़ी नहर पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान स्थानों को सुंदर रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिससे वातावरण और भी भक्ति में डूबा रहा। सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद जिले भर में प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल की टीमों को तैनात किया गया। जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी भी तैनात किए गए थे। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखा जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *