(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
भारत स्काउट्स और गाइड्स, RDSO इकाई के बच्चों द्वारा दिनांक 03.06.2025 को एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन RDSO के मानक भवन कार्यालय प्रांगण में किया गया। यह कार्यक्रम जिला सचिव श्री शशांक श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वर्णा अस्थाना के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अभियान की विशेष पहल के अंतर्गत लगाए गए प्रत्येक वृक्ष को एक-एक बच्चे के नाम से नामित किया गया, जिससे कि बच्चे उस वृक्ष की परिपक्वता तक जिम्मेदारीपूर्वक देखभाल करते रहें। यह नवाचार बच्चों में प्रकृति के प्रति जुड़ाव और उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और कर्मचारियों ने स्लोगन, पोस्टर और बैनर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया। विशेष रूप से पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
