
डीके फाइट क्लब के संस्थापक और कोच दीपक मौर्य द्वारा उड़ान पब्लिक स्कूल, मौर्या चौराहा, लखनऊ में ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ, डीके फाइट क्लब के संस्थापक और कोच दीपक मौर्य द्वारा उड़ान पब्लिक स्कूल, मौर्या चौराहा, लखनऊ में ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार रंजना यादव और उड़ान पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में डीके फाइट क्लब की चार शाखाओं से लगभग 25 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब मान्या वर्मा और सान्वी गुप्ता को प्रदान किया गया। वहीं, बेस्ट फाइटर का अवॉर्ड शिव सिंह, हर्षवर्धन वर्मा, विवान सिंघल, हर्ष सोनकर, अनुराग साहू, नियति, शगुन, ताश्वी,शौर्य प्रताप सिंह,वंश मौर्या , ध्रुवी आदित्य और उत्कर्ष को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर येलो, ग्रीन, ब्लू, रेड और ब्लैक बेल्ट तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन की सराहना की और डीके फाइट क्लब के इस प्रयास को समाज में खेल और अनुशासन के प्रति एक प्रेरणा बताया।
Leave a Reply