टाटा मोटर्स ने लखनऊ और रायपुर में एडवांस्‍ड रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी Re.Wi.Re का शुभारंभ किया

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ,–भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी और सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम उठाया है। कंपनी ने लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और रायपुर (छत्तीसगढ़) में दो नई, अत्याधुनिक ‘Re.Wi.Re – रिसाइकल विद रिस्पेक्ट’ वाहन स्क्रैपिंग यूनिट्स की शुरुआत की है। इन फैसिलिटीज का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रूप से किया। यह केंद्र सभी तरह के पुराने वाहनों—चाहे वो पैसेंजर कार हों, कमर्शियल व्हीकल्स, टू-व्हीलर या थ्री-व्हीलर—को सुरक्षित और ज़िम्मेदारी से स्क्रैप करने के लिए बनाए गए हैं।
इस खास मौके पर, माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा, “मुझे लखनऊ और रायपुर में दो वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। ये आधुनिक केंद्र राष्ट्रीय वाहन स्क्रै पेज नीति के तहत एक बड़ा कदम हैं, जो लोगों को प्रोत्साहन देकर स्वच्छ और ईंधन-बचत वाले वाहनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये सुविधाएं पुराने वाहनों को सुरक्षित तरीके से तोड़ने और कीमती सामग्री को रीसाइक्लिंग के लिए इकट्ठा करने में अहम भूमिका निभाएंगी। मैं टाटा मोटर्स की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और देशभर में विश्वस्तरीय स्क्रैपिंग सुविधाएं बनाने के लिए उनकी तारीफ करता हूं। ऐसी पहल वाहन स्क्रैपिंग को आसान, तेज और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी हैं, जो देश में एक मजबूत व्यवस्था बनाने में मदद करेंगी।”
रायपुर आरवीएसएफ का संचालन टाटा मोटर्स के पार्टनर रायपुर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और इसकी प्रति वर्ष 25,000 वाहनों को सुरक्षित रूप से डिस्‍मैंटल करने की क्षमता है। जबकि लखनऊ फैसिलिटी प्रति वर्ष 15,000 वाहनों को स्क्रैप कर सकती है, और इसका संचालन मोटो स्क्रैपलैंड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय परिवहन राज्य मंत्री, श्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “लखनऊ में टाटा मोटर्स की Re.Wi.Re सुविधा का उद्घाटन एक स्वच्छ और हरित शहर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह आधुनिक सुविधा वाहनों के जिम्मेदार निपटान को सुनिश्चित करेगी, जिससे पर्यावरण और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा। इस उन्नत वाहन रीसाइक्लिंग सुविधा के शुरू होने से नौकरी के नए अवसर भी पैदा होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान मिलेगा। हम टाटा मोटर्स के प्रयासों की सराहना करते हैं और इस परियोजना से जुड़े सभी हितधारकों का आभार व्यक्त करते हैं।”
इस अवसर पर उनके साथ टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट और चीफ डिजिटल एंड इन्फॉर्मेशन ऑफिसर श्री राजेश कानन, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि शामिल थे।
Re.Wi.Re – रिसाइकल विद रिस्पेक्ट पहल के बारे में, टाटा मोटर्स के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री गिरीश वाघ ने कहा, “टाटा मोटर्स में सस्‍टेनेबिलिटी सिर्फ एक वादा नहीं, बल्कि गतिशीलता के भविष्य को बनाने का एक मजबूत आधार है। सर्कुलर अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों के साथ, हम जिम्मेदार और पर्यावरण-अनुकूल तरीकों के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश भर में Re.Wi.Re फैसिलिटीज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ, टाटा मोटर्स अब हर साल 1.75 लाख से ज्यादा पुराने वाहनों को सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल और नियमों के अनुसार स्क्रैप (टुकड़ों में) कर सकता है। हम अपने पार्टनर्स, राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों के समर्थन की बहुत सराहना करते हैं, जिन्होंने इस सपने को हकीकत में बदलने में मदद की। मैं खास तौर पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को भारत में पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता और वाहनों की रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए उनके नेतृत्व और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देता हूं।”
इस विस्तार के साथ, टाटा मोटर्स के अब जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, पुणे, गुवाहाटी, रायपुर, लखनऊ और कोलकाता में 10 वाहन स्क्रैपिंग केंद्र चल रहे हैं। प्रत्येक Re.Wi.Re सुविधा पूरी तरह डिजिटल है, जहां सारा काम बिना कागज के आसानी से होता है। इन केंद्रों में वाणिज्यिक वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए सेल-टाइप डिस्‍मैंटलिंग और यात्री वाहनों के लिए लाइन-टाइप डिस्‍मैंटलिंग की व्यवस्था है। टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, तरल पदार्थ और गैसों जैसे हिस्सों को सुरक्षित रूप से अलग करने के लिए खास स्टेशन हैं। हर वाहन को सावधानी से जांचा और तोड़ा जाता है, ताकि यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की स्क्रैपिंग राष्ट्रीय नीति के अनुसार हो और सभी हिस्सों का सुरक्षित निपटान हो। Re.Wi.Re सुविधा ऑटोमोटिव उद्योग में पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने वाला एक बड़ा कदम है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *