(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ। We Help Foundation, एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो ग़रीब और ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अनुकरणीय कार्य कर रही है। संस्था का ‘झुग्गी पाठशाला’ प्रोजेक्ट समाज में इसकी विशिष्ट पहचान बनाता है। सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहते हुए, फाउंडेशन अब एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसे हाल ही में संपन्न ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में शहीद हुए वीर जवानों को समर्पित किया गया है। फाउंडेशन के सचिव जनाब नवेद अहमद ने जानकारी देते हुए कहा “हमने पूर्व में भी We Help Foundation के बैनर तले कई रक्तदान शिविर लगाए हैं, लेकिन यह शिविर विशेष है। यह केवल एक रक्तदान शिविर नहीं, बल्कि देश के रक्षकों को समर्पित श्रद्धांजलि और एक सशक्त संदेश है – कि जब भी राष्ट्र को ज़रूरत पड़ेगी, हम सब अपने लहू -का क़तरा-क़तरा देने को तैयार हैं।उन्होंने आगे कहा, ” हम इस शिविर के माध्यम से देश, सेना और समस्त मानवता को यह सन्देश देना चाहते हैं कि देश का प्रत्येक नागरिक हर आपात परिस्थिति में आगे आकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को तत्पर है। हमारा लहू केवल हमारे शरीर की धमनियों में ही नहीं बहता, बल्कि यह मातृभूमि के चरणों में अर्पित होने का जज़्बा भी रखता है। इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों- युवाओं, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है। यह आयोजन देशभक्ति, सेवा और मानवता की भावना को और अधिक सुदृढ़ करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अब्बास अली मेहंदी वाइस चांसलर एरा यूनिवर्सिटी, उदय प्रताप रिटायर्ड डी ई जी, अम्मार अनीश नागरानी साहब, प्रोफेसर सईदुल हसन साहब वी हेल्प फाउंडेशन के सदस्य उबेद अहमद, जावेद अहमद, मुकेश साजन, आरिफ हाशमी, रही नवाज, मोहसिन चौधरी मौजूद थे संस्था की ओर से रक्तदाताओं को खाने पीने और आराम करके घर वापस जाने की व्यवस्था कराई गई थी एवं आए हुए सभी -मेडिकल टीम के लोगों का धन्यवाद भी किया और इस अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के वीर जवानों को समर्पित रक्तदान शिविर
