आरडीएसओ में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
आरडीएसओ अस्पताल में 31 मई, 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य रेलवे लाभार्थियों और आमजन को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना था।इस अवसर पर डॉ. मृदुल शुक्ला, एडीएमओ/आरडीएसओ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों और इससे जुड़ी विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी से बेहतर स्वास्थ्य और जीवनशैली के लिए तंबाकू मुक्त जीवन अपनाने की अपील की।डॉ. कमल किशोर, पीसीएमओ/आरडीएसओ ने तंबाकू की लत और इसके कारण होने वाले गंभीर रोगों जैसे कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने तंबाकू से बचाव और इसके सेवन से रोकथाम के महत्व को रेखांकित किया।इस कार्यक्रम में आरडीएसओ अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों और अधिकारियों ने भाग लिया और तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयासों का समर्थन किया। कार्यक्रम ने तंबाकू की लत के विरुद्ध जागरूकता, शिक्षा और रोकथाम की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *