(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन में दिनांक 15.04.2025 को देश के महापुरूष, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 134वें जन्म दिवस (14 अप्रैल) समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरडीएसओ के अपर महानिदेशक, श्री पी. के. क्षत्रिय एवं अन्य उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीयों ने डॉ. आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। अपर महानिदेशक, श्री पी. के. क्षत्रिय ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का व्यक्तित्व बहुमुखी विशेषताओं का अद्भुत संगम था। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि “डॉ. बी.आर. अंबेडकर एक शानदार विधानवादी, दूरदर्शी समाजवादी और प्रतिष्ठित विधिवेत्ता थे। एक राष्ट्रवादी और विद्वान साहित्यकार के रूप में उनका कार्य लाखों लोगों को प्रेरित करता है। बुद्धिमता और अटूट समर्पण से चिह्नित बाबासाहेब का जीवन हमें चुनौतियों का सामना करने और अधिक न्यायपूर्ण और समान समाज की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है।” इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में श्री सुनील गौतम, उपाध्यक्ष, एससी/एसटी एसोसिएशन श्री सुबाष चंद/महामंत्री, एससी/एसटी एसोसिएशन एवं श्रीमती माधवी वर्मा/आशुलिपिक ग्रेड-I ने अपने विचार व्यक्त किये एवं बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस समारोह में श्री पी. एस. शमी/महानिदेशक (विशेष) वेंडर विकास, आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं मान्यता प्राप्त संघों के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
